जॉली एलएलबी की दोनों फिल्मों ने अच्छी सफलता पाई है। डायरेक्टर सुभाष कपूर भी इसी फिल्म से ज़्यादा चर्चा में आए थे। उन्होंने जॉली एलएलबी के अलावा 'फंस गया रे ओबामा', 'गुड्डू रंगीला' जैसी फिल्में भी बनाई हैं। 2018 में वे अपनी नई फिल्म 'मुगल' लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक होगी। इस फिल्म में भी अक्षय कुमार मुख्य भुमिका में नज़र आएंगे।