मेकर्स ने 'देवरा' का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म अब 27 सितंबर को रिलीज होगी। मेकर्स ने लिखा, 'सभी तटों पर उनके जल्दी आने के बारे में चेतावनी नोटिस भेजा रहा है। मैन ऑफ मास जूनियर एनटीआर की देवरा 27 सितंबर से सिनेमाघरों में।'
बता दें कि कोराताल शिवा के निर्देशन में बनी 'देवरा : पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको नजर आएंगे। इस फिल्म को दो भाग में रिलीज किया जाएगा।