जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 की रिलीज डेट फिर बदली, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 13 जून 2024 (17:48 IST)
Devara movie new release date: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कोरातला शिवा के ‍निर्देशन में बनी इस फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। 
 
'देवरा' की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ फिल्म का काम बाकी होने की वजह से इसे आगे खिसका दिया गया। इसके बाद फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई। 'देवरा' 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। 
 
अब एक बार फिर 'देवरा' की रिलीज डेट में बदलाव होने जा रहा है। हालांकि इस बार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टनपोन नहीं बल्कि प्रीपोंड किया है। यानी यह फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली है। 
 
मेकर्स ने 'देवरा' का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म अब 27 सितंबर को रिलीज होगी। मेकर्स ने लिखा, 'सभी तटों पर उनके जल्दी आने के बारे में चेतावनी नोटिस भेजा रहा है। मैन ऑफ मास जूनियर एनटीआर की देवरा 27 सितंबर से सिनेमाघरों में।'
 
खबरों के अनुसार 'देवरा' की रिलीज डेट बदलने की वजह पवन कल्याण की 'ओजी' को माना जा रहा है। 'ओजी' 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब 'ओजी' अगले साल रिलीज़ की जाएगी। ऐसे में उसी डेट पर देवरा के मेकर्स अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। 
 
बता दें कि कोराताल शिवा के निर्देशन में बनी 'देवरा : पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको नजर आएंगे। इस फिल्म को दो भाग में रिलीज किया जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी