आमिर खान ऐसे अभिनेताओं की फेहरिस्त में आते हैं जो हमेशा खुले दिमाग वाली सोच रखते हैं और अपने निर्णय खुद लेने में भरोसा रखते हैं। यही सीख उन्होंने अपने बच्चों इरा और जुनैद को भी दी है। हाल ही में पता चला है कि उनके बेटे जुनैद भी अभिनय की दुनिया में आने की योजना बना रहे हैं, लेकिन फिल्मों में नहीं बल्कि वह एक थियेटर के जरिये शुरुआत करने जा रहे हैं।