एशिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सभी शो इस साल होंगे, वहीं यूके और यूरोप में शो अगले साल आयोजित होंगे। इसके अलावा दुबई, सिडनी और लंदन में होने वाले शो की तारीख भी तय है।
28 वर्षीय कनाडियन सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने गाने बेबी से काफी लोकप्रियता हासिल की। उसके बाद ग्रैमी विजेता बीबर के 'सॅारी', 'घोस्ट', 'लोनली', 'स्टे' जैसे गीतों को विश्वभर में काफी पसंद किया गया।