हाल ही में राकेश रोशन ने ऐसी रणनीति बनाई है जिसके कारण काबिल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के दिमाग में अंकित हो जाएगी। राकेश रोशन जानते हैं कि दिवाली पर सर्वाधिक लोग फिल्म देखते हैं। यह देखते हुए उन्होंने थिएटर्स वालों से अनुबंध किया है कि दिवाली से दो सप्ताह तक वे 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के शो शुरू होने के पहले काबिल का ट्रेलर दिखाएं।
दर्शक चाहे 'ऐ दिल है मुश्किल' देखें या फिर 'शिवाय', 'काबिल' का ट्रेलर उसे जरूर देखना होगा। इससे 'काबिल' को निश्चित तौर पर फायदा होगा। राकेश रोशन ने बजाय इन फिल्मों के निर्माताओं से सम्पर्क करने थिएटर्स वालों से सीधी डील की है।