दिवाली पर 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' एक साथ प्रदर्शित हुई और दोनों ही फिल्मों ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाया। शिवाय सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में आगे रही तो ऐ दिल है मुश्किल ने मल्टीप्लेक्स में धूम मचाई। दोनों फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन एक जैसे रहने की उम्मीद है। ऐ दिल है मुश्किल अपने बजट के कारण सुरक्षित है जबकि शिवाय के लिए राह मुश्किल है। एक बार फिर साबित हो गया कि दो बड़े बजट की फिल्मों का टकराना सही नहीं है। 'बाजीराव मस्तानी' बनाम 'दिलवाले' और 'रुस्तम' बनाम 'मोहेंजो दारो' भी इसके उदाहरण हैं।
अगला बड़ा मुकाबला वर्ष 2017 की शुरुआत में होने जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर रितिक रोशन की 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' में टक्कर होने वाली है। दोनों ही फिल्मों के निर्माता अड़े हुए हैं कि वे अपनी फिल्म इसी दिन प्रदर्शित करेंगे। अजय और करण में तो संबंध ठीक नहीं थे, लेकिन रितिक रोशन और शाहरुख खान के बीच अच्छे संबंध है, बावजूद इसके वे टकरा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस टक्कर को टालने की कोशिश फिर की जा रही है। एक बार शाहरुख खान और राकेश रोशन बैठक कर चुके हैं, लेकिन परिणाम शून्य रहा। अब 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' की टक्कर के परिणाम को देखते हुए फिर से रास्ता निकालने की मुहिम शुरू होने वाली है।