रजनीकांत अभिनीत 'कबाली' का प्रदर्शन तमिल, तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी में कई देशों में हुआ है। फिल्म को लेकर दक्षिण भारत में खासी दीवानगी है। रात 3 बजे से ही शो शुरू हो गए हैं। सिनेमाघरों के आगे इतनी भीड़ है कि पुलिस लगानी पड़ी है। ब्लैक में टिकट लोग खरीद रहे हैं।
उत्तर भारत में जहां हिंदी में डब वर्जन प्रदर्शित हुआ है वहां ऐसा नजारा नहीं है। हिंदी वर्जन के टिकट आराम से मिल रहे हैं। जहां दक्षिण भारत में फिल्म की ओपनिंग शत प्रतिशत है वहीं हिंदी वर्जन की ओपनिंग 20 से 30 प्रतिशत है। जिन हिंदी भाषी प्रदेशों में फिल्म का तमिल वर्जन प्रदर्शित किया गया है वहां पर ओपनिंग जबरदस्त है। रजनीकांत की यह फिल्म दक्षिण भारत से रिकॉर्ड तोड़ व्यवसाय करने वाली है।