पाकिस्तान में कबीर खान को दिखाए जूते (वीडियो)

एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक कबीर खान के साथ पाकिस्तान में बदतमीजी की गई। कराची एअरपोर्ट पर कुछ लोगों ने कबीर खान को घेर लिया, शेम-शेम के नारे लगाने लगे और जूते भी दिखाए। 
लोगों को शिकायत थी कि कबीर खान की फिल्में पाकिस्तानी विरोधी होती हैं। वे अपनी फिल्मों में पाकिस्तान को आतंकियों का ठिकाना बताते हैं। उनका कहना था कि कबीर को भारतीय खुफिया एजेंस 'रॉ' की पाकिस्तान में खतरनाक गतिविधियों पर भी फिल्म बनाना चाहिए। 
 
कबीर खान जिस होटल में रूके हुए हैं वहां भी उन्हें पाकिस्तानियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कबीर की पिछली फिल्म 'फैंटम' को पाकिस्तान में बैन कर दिया है। 
 
कबीर पाकिस्तान में चार दिनों के लिए गए हैं। वे एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें