बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर निर्देशक कबीर खान ने कही यह बात

सोमवार, 10 जनवरी 2022 (16:09 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' में नजर आए थे। बीते दिनों सलमान ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल अनाउंस किया था।

 
सलमान खान ने बताया था कि इस फिल्म की कहानी एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' बताया था। हालांकि तब बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म के सीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 
अब कबीर खान ने कन्फर्म किया है कि 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल बन रहा है। खबरों के अनुसार कबीर खान ने कहा है कि फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है और इसका नाम 'पवन पुत्र भाईजान' होगा। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है लेकिन उन्हें लगता है कि केवी विजयेंद्र प्रसाद निश्चित रूप से कुछ रोमांचक लिखेंगे।
 
हालांकि कबीर खान ने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी होगी तो ही सीक्वल बनेगा। उन्होंने कहा, सीक्वल बनाने का आइडिया मुझे कभी पसंद नहीं आता। मैं अपनी किसी फिल्म का सीक्वल सिर्फ इसलिए नहीं बनाऊंगा क्योंकि ओरिजिनल सक्सेसफुल रही। अगर अच्छी कहानी मिली तो जरूर एक सीक्वल बनाना चाहूंगा।
 
बता दें कि बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इस फिल्म की स्टोरी भी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी। फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में थे। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का किरदार निभाया था। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी