एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं कीर्ति कुल्हारी, यह रखा अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम

सोमवार, 10 जनवरी 2022 (15:23 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी अब प्रोड्यूसर बन गई हैं। कीर्ति कुल्हारी ने 'किंत्सुकुरॉय फिल्म्स' नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका पहला प्रोजेक्ट एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर 'नायिका' है। इस फिल्म में वह अभिनय भी करेंगी।

 
कीर्ति कुल्हारी ने कहा, प्रोडक्शन हाउस को शुरू करना मेरा सपना था जिसके लिए पिछले कई सालों से प्लानिंग चल रही थी। मैं लोगों को अच्छे कंटेंट के साथ लोगों को दुनिया की कहानियां सुनाना चाहती हूं जो अपने आप में नायाब हो अनोखी और दिल तक पहुंचने वाली हो।
 
उन्होंने कहा, मेरा इरादा है कि फिल्म प्रोडक्शन की प्रक्रिया में सबको एक समान अवसर प्रदान करना साथ ही वर्किंग एनवायरनमेंट को और भी सहयोगात्मक बनाना है। एक निर्माता के रूप में मेरी शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती है। 'नायिका' मेरे लिए कुछ ऐसा एक्सप्लोर करने का एक मजेदार स्थान है जो मैंने पहले कभी नहीं किया। 
 
कीर्ति ने कहा, नायिका एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है और जिसमें बहुत ही युवा, गतिशील और प्रतिभाशाली लोग एक साथ आते हैं। निर्देशक और लेखक अजयकिरण नायर ने बहुत अच्छा काम किया है। इस तरह की अनूठी स्क्रिप्ट के साथ एक निर्माता के रूप में मेरी यात्रा की सही शुरुआत है। नायिका एक संघर्षरत अभिनेत्री की कहानी है जो गलती से एक अपराध में फंस जाती है।
 
अपने प्रोडक्शन हाउस के नाम के बारे में बताते हुए कीर्ति ने कहा, 'किंतसुकुरोई' एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है सोने के साथ टूटे हुए मिट्टी के बर्तनों को जोड़ने की कला। इस पीछे का विचार यह है कि जब कोई चीज टूट जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए सोने का उपयोग किया जाता है, जिससे वह अपनी टूटी हुई अवस्था से भी अधिक सुंदर हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी