कुछ ही समय पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर बड़े परदे पर नज़र आने वाली हैं और वो भी एक अलग किरदार के साथ। यह फिल्म आनंद गांधी के गुजराती ड्रामा बेटा कागदो पर आधारित होगी, जिसमें काजोल सिंगल मदर एला का किरदार निभाएंगी जो अपने पति के बाद अपने बेटे को अकेले संभालती है और अपने सपनों को भी पूरा करती हैं।
इस अलग और नए किरदार के बारे में काजोल ने बताया कि मुझे स्क्रिप्ट, लाइंस सब कुछ बहुत पसंद आया। मुझे एला का किरदार भी बहुत पसंद आया। काजोल ने फिल्म 'दिलवाले' से भी बड़े परदे पर लंबे समय बाद वापसी की थी। इसके बाद वे दोबारा इस फिल्म से वापसी कर रही हैं। इस बारे में उनका कहना था कि मैं 'कमबैक क्वीन' जैसा महसूस करती हूं।
मुझे लगता है कि इन तरह के कैरेक्टर्स दर्शकों को अपने करीब जोड़ने में काफी सफल होंगे। हालांकि मुझे अभी इसके कैरेक्टर और डायलॉग्स में कुछ बदलाव करने हैं। यह परिणीता की तरह डिटेल्ड फिल्म नहीं होगी। इसमें सब कुछ फ्री फ्लो होगा, जो कैरेक्टर और म्युज़िक से अपनी कहानी पेश करेगा।