अब जब ये दिन कुछ घंटों की दूरी पर है, मनाने वालों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर तो पिछले कुछ दिनों से मोहब्बत के मैसेजेस की बाढ़ आई हुई है। रोज़ डे, चॉकलेट डे, हग डे जैसे दिन मनाने का सिलसिला चल रहा है।
यह लड़की है प्रिया प्रकाश, जिनकी फोटो ट्विटर, फेसबुक, वाट्सऐप पर शेयर हो रही है। वीडियो लगभग 25 सेकंड का है।
यह वीडियो मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से लिया गया है। प्रिया प्रकाश वारियर की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म बस रिलीज ही होने वाली है। इसमें स्कूल में हुई मोहब्बतों की कहानी दर्शाई गई है। फिल्म के निर्देशक हैं उमर लुलु। यह वीडियो 'मानिक्या मलराया पूवी' गाने से लिया गया है। वीडियो में रोशन अब्दुल रहूफ भी हैं।