Kalki 2898 AD Box Office Collection: निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन मूवी 'कल्कि 2898 एडी' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं।
इस फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन 191.5 करोड़, दूसरे दिन 107 करोड़, तीसरे दिन 116.5 करोड़ और चौथे दिन 140 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं 'कल्कि 2898 एडी' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
बता दें कि करीब 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा और मृणाल ठाकुर का कैमियो भी है।