इसके साथ कंगना ने लिखा, आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रनौट और उनकी धर्मपत्नी रीतू रनौट को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौट (Ashwatthama Ranaut) रखा है। आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशीर्वाद दे, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बाँटते हैं आपके आभारी रनौट परिवार।
कंगना के भतीजे का यह खास नाम महाभारत के अश्वत्थामा पर रखा गया है। वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे। अश्वत्थामा वीर और पराक्रमी थे। उन्होंने कुरुक्षेत्र के युद्ध में कौरवों का पक्ष लिया था। माना जाता है कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा है, क्योंकि कृष्ण ने उन्हें चिरकाल तक भटकते रहने का श्राप दिया था।