Shilpa Shetty Raj Kundra Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में राज कुंद्रा ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसके बाद उनके शिल्पा शेट्टी से अलग होने के कयास लगाए जा रहे हैं। राज कुंद्रा ने लिखा है कि हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन समय के दौरान हमें समय दें।
शिल्पा शेट्टी ने अपना परफ्यूम ब्रांड लांच तो कर दिया था, लेकिन व्यवसाय की समझ नहीं थी। इसके प्रमोशन के सिलसिले में उनकी मुलाकात व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ शिल्पा के एक दोस्त ने करवाई थी। तो यह बिजनेस मीटिंग जिसमें बिजनेस डील को लेकर डिस्कशन हुआ, लेकिन दोनों की तुरंत दोस्ती हो गई।
एक इंटरव्यू में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए शिल्पा ने कहा था कि वे राज की मुस्कान और चार्म से अपने आपको बचा नहीं पाईं और प्रभावित हो गईं। शुरुआत दोस्ती से हुई, लेकिन धीरे-धीरे नजदीकियों के चर्चे सुनाई देने लगे।