दरअसल, एकता कपूर, कंगना रनौट और राजकुमार राव अपनी फिल्म के एक रीमिक्स प्रमोशनल सॉन्ग को लॉन्च करने पहुंचे थे। जब एक पत्रकार ने सवाल करने के लिए अपना नाम बताया तो कंगना को उसके द्वारा लिखी एक ऐसी खबर याद आ गई, जो फिल्म 'मणिकर्णिका' के दौरान कथित तौर कंगना के खिलाफ लिखी थी।
तमाम मीडिया की मौजूदगी में जब कंगना ने आरोप लगाने शुरू किए तो पत्रकार ने कहा कि वह उन पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकती हैं। पत्रकार ने कहा कि वह जो भी लिखते हैं, सच लिखते हैं। पत्रकार ने उन्हें उनके लिखे ट्वीट्स और भेजे गए मेसेज के स्क्रीन शॉट्स दिखाने का आग्रह किया, तो कंगना ने कहा कि वह बाद में इसे जरूर शेयर करेंगी।
इस मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, फिल्म के हीरो राजकुमार राव, लेखिका कनिका ढील्लन और फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवलामुडी भी मंच पर मौजूद थे, विवाद को बढ़ता देख एकता कपूर ने बीच-बचाव करने और मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन वह इस चीज में सफल नहीं हुई।