'तेजस' का फर्स्ट लुक आया सामने, एयरफोर्स पायलट के किरदार में दिखीं कंगना रनौट

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (11:33 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौट इस फिल्म में एयरफोर्स पायलट के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

 
फिल्म 'तेजस' के इस फर्स्ट लुक में कंगना रनौट एयरफोर्स पायलट के अवतार में नजर आ रही हैं। उनका ये अंदाज काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। वह हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिख रही हैं। तस्वीर में कंगना के पीछे एक जेट फाइटर दिख रहा है।
 
फिल्म के फर्स्ट लुक को कंगना रनौट की टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यूनिफॉर्म में सभी बहादुर दिल और मजबूत महिलाओं के लिए जो हमारे देश के लिए दिन रात न्यौछावर कर देती हैं। अब कंगना भी अपनी अगली फिल्म तेजस में एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।'

ALSO READ: रणवीर सिंह बनेंगे अली अब्बास जफर के मिस्टर इंडिया!
 
इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं तो वहीँ रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन खबर के अनुसार जुलाई से कंगना रनौट और बाकी टीम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म को लेकर कंगना बहुत एक्साइटेड हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट हाल ही में फिल्म 'पंगा' में नजर आईं थी। फिल्म में उन्होंने एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई थी। अदा करती नजर आई। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी