कंगना रनौट पहुंचीं विद्युत नगरी सारणी, जल्द शुरू होगी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (16:10 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने हाल ही में अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। अब कंगना अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। 

 
फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी इलाके में होने वाली है। इसके लिए कंगना अपनी टीम के साथ सारणी पहुंच चुकी है।
 
निर्देशक रजनीश घई की मेगा बजट फिल्म धाकड़ की लीड रोल में एक्ट्रेस कंगना रनौट फिल्म की शूटिंग करने के लिए विद्युत नगरी सारणी पहुंच गई है। यहां पर कोल माफिया से जुड़े सीन को फिल्माया जाएगा।
 
गौरतलब हो कि सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयले की कालाबाजारी पर आधारित फिल्म धाकड़ की शूटिंग होनी है। इसको लेकर फिल्म से जुड़े लोगों द्वारा लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इतना ही नहीं फिल्म से जुड़े लगभग सभी कलाकार सारणी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।
 
खास बात यह है कि यह पहला अवसर है जब सारणी में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। इसको लेकर आसपास के रहवासियों में खासा उत्साह है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी