इमरजेंसी फिल्म हिट है या फ्लॉप, जानें क्या है कंगना रनौट की फिल्म का हाल

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (12:54 IST)
कंगना रनौट की महत्वाकांक्षी फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में कंगना के अभिनय की खूब तारीफ हुई। कुछ नेताओं ने भी फिल्म की तारीफ की, लेकिन आम दर्शक फिल्म से दूर रहा और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरे दौर से गुजर रही है। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना की फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ कमजोर शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन मामूली बढ़े और फिल्म ने 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
रविवार को छुट्टी होने के बावजूद फिल्म 4.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। सोमवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई और लगभग 1 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। 
 
चार दिनों में फिल्म ने सिर्फ 11.35 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। इतने कम कलेक्शन से यह बात साफ हो गई है कि आम दर्शकों की फिल्म में कोई रूचि नहीं है। 
 
ज्यादा से ज्यादा फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 20 करोड़ रुपये होगा और यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। 
 
फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जो रिकवर करना अत्यंत मुश्किल है और फिल्म के प्रोड्यसूर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए यह घाटे का सौदा साबित होगी। 
 
कंगना ने इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। साथ ही उन्होंने निर्देशन की बागडोर भी संभाली है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमण की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। इमरजेंसी फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन की यात्रा दिखाती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी