कंगना रनौट की महत्वाकांक्षी फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में कंगना के अभिनय की खूब तारीफ हुई। कुछ नेताओं ने भी फिल्म की तारीफ की, लेकिन आम दर्शक फिल्म से दूर रहा और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरे दौर से गुजर रही है।
कंगना ने इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। साथ ही उन्होंने निर्देशन की बागडोर भी संभाली है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमण की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। इमरजेंसी फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन की यात्रा दिखाती है।