एक्टिंग नहीं, यह है कंगना रनौट का पहला प्यार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को रानी लक्ष्मी बाई के शुरुआती दिनों से लेकर अंग्रेजों से लोहा लेने तक की कहानी दिखाई गई है।
 
इस फिल्म के निर्देशन को क्रष ने बीच में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद डायरेक्शन की कमान कंगना रनौट ने अपने हाथ में ले ली थी। बतौर डायरेक्टर कंगना की ये पहली फिल्म है। मणिकर्णिका से निर्देशन में कदम रखने पर कंगना ने कहा है कि, मुझे लग रहा था कि मेरा एक हिस्सा सड़ रहा है क्योंकि मैं निर्देशक के तौर पर खुद को व्यक्त नहीं कर पा रही थी।
 
उन्होंने कहा, जब मैं निर्देशन करने उतरी तो कोई दबाव नहीं था। सिर्फ लक्ष्य था। निर्देशन मेरा पहला प्यार है। कंगना ने फिल्म के कई सीन्स रीशूट किए। इस फिल्म के लिए कंगना ने 14 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
 
आपसी विवादों को चलते कंगना की इस फिल्म के निर्देशक क्रष फिल्म को छोड़कर चले गए थे और इसके बाद फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को जी स्टूडियोज और कमल जैन ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, जिसु सेनगुप्ता, जीशान अयुब और ताहिर शब्बीर जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी