कंगना रनौट का ऑफिस तोड़ने पहुंची बीएमसी की टीम, एक्ट्रेस बोलीं- चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं...

बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (11:54 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और शिवसेना के बीच पंगा बढ़ता ही जा रहा है। बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है। बीएमसी ने कंगना के ऑफिस का ताला तोड़कर वहां नया नोटिस लगाया है।

 
इस नोटिस में कंगना रनौत के ऑफिस में हुए अवैध निर्माण को गिराने की बात कही है। इस दौरान मुंबई पुलिस और बीएमसी की एक टीम भी मौजूद रही। ऑफिस पर लगे नए नोटिस में बताया गया कि कंगना को पहले नोटिस के जरिए 24 घंटे का वक्त दिया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने सात दिन का समय मांगा था। लेकिन बीएमसी ने इसपर तत्काल कार्रवाई की है और नया नोटिस लगाकर अवैध निर्माण गिराने की बात कही है।

ALSO READ: अक्षय कुमार और उनकी प्रेमिकाएं: इश्क के मैदान में खिलाड़ी के कारनामे
 
नोटिस लगाने के बाद, बीएमसी के कुछ कर्मचारी कंगना रनौट के ऑफिस में गेट का ताला तोड़ कर घुस गए। बीएमसी के इन कर्मचारियों के पास हथौड़े और कुदाल भी थे। इसके अलावा जेसीबी भी अवैध निर्माण गिराने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि बीएमसी ने ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी है।
 

 
बता दें कि कंगना रनौट 9 सितम्बर को अपनी जबरदस्त सिक्योरिटी के साथ मुंबई पहुंच रही हैं। कंगना अपने घर मनाली से निकल चुकी हैं और आज दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगी। बताया जा रहा है कि कंगना की फ्लाइट दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से है और वह 2:50 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। 
 
बीएमसी की कार्रवाई का अंदेशा कंगना रनौट को पहले से ही था। इस वजह से कंगना ने आज सुबह ही ट्वीट करके कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करती हूं कि महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं। ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी।
 
बता दें कि कंगना रनौट ने इस ऑफिस का निर्माण फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' के दौरान निर्माण करवाया था। इसके गेट पर रानी लक्ष्मीबाई का कटआउट बनाया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी