कंगना रनौत ने लिखा, ये बहुत अच्छी बात है कि फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन घटाने या फिर गुड़िया की तरह सजकर अपने आप को एक्टर मानने से अलग कुछ कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाना चाहिए। समय की यही मांग।
उन्होंने लिखा, और जिनके पास संसाधन होते हैं वो अक्सर सबसे आसान रास्ते अपनाते हैं। हमें और लोग चाहिए जो कैमरे के पीछे हों। अच्छी बात है कि आर्यन ने ये रास्ता अपनाया, जिसपर बहुत कम लोग कदम रखते है। एक राइटर और फिल्ममेकर के तौर पर उनके डेब्यू का इंतजार रहेगा।
बता दें कि शाहरुख खान ने एक पोस्ट के साथ आर्यन के निर्देशक के रूप में डेब्यू का ऐलान किया है। शाहरूख खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, यह एक खास दिन है, क्योंकि दर्शकों के लिए एक नई कहानी पेश की जा रही है। आज का दिन और भी ज्यादा खास इसलिए है, क्योंकि रेड चिलीज और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज को दिखाने के लिए अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं।
शाहरुख ने लिखा, आगे बढ़ो और लोगों का मनोरंजन करो आर्यन... और याद रखो, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है! नेटफ्लिक्स के साथ हम इस नई सीरीज को पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो ग्लैमर से भरी सिनेमाई दुनिया में एक ताजा नजरिया पेश करती नजर आएगी। एक बाहरी व्यक्ति के रूप में सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है इस इमें दिखाया जाएगा।