आलिया भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैl नेपोटिज्म के चलते सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने भट्ट कैंप की इस फिल्म को बुरी तरह से नकार दिया। वहीं कंगना रनौट ने फिल्म के डायलॉग पर कड़ी आपत्ति जताई है।
ट्रेलर में एक सीन में आलिया एक धर्मगुरू की तस्वीर देख रही है और कह रही है, 'इन गुरुओं में वजह से मैने किसी अपने को खोया है।' इसकी आलोचना करते हुए एक फिल्म समीक्षक ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'ट्रेलर में आलिया भट्ट कहती हैं गुरू में वजह से मैने किसी अपने को खोया है, बस एक बार के लिए क्या आप गुरू शब्द को हटाकर इसे मौलवी या पादरी से बदल कर दिखा सकते है मिस्टर भट्ट ???? कोई चर्चा नहीं है बस इसे बदल दें और ट्रेलर को फिर से लॉन्च करें।
वहीं कंगना रनौट ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अच्छा अवलोकन क्या वे गुरु को मौलवी और कैलाश घोटाले को मक्का घोटाले से बदल सकते हैं? क्या साधुओं की हत्याओं का इन पूर्वाग्रहों से कुछ लेना-देना है? भारत में पाकिस्तानी दलालों द्वारा धार्मिक घृणा और पूर्वाग्रहों को फैलाने की अनुमति क्यों दी जा रही है?'
'सड़क 2' के ट्रेलर को फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। सड़क 2 के ट्रेलर को एक करोड़ अस्सी लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। तीन लाख 11 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है, लेकिन नापसंद करने वालों की संख्या तो 56 लाख पार कर गई है।
सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क की अगली कड़ी है। यह फिल्म 28 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म के सीक्वल में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट हैं। सड़क 2 के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।