बता दें, आज ही के दिन 1931 में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। पूरा देश में 23 मार्च को हर साल 'शहीद दिवस' मनाया जाता है। इस मौके पर कंगना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगना की टीम ने उनका वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं, 'आज मुझे मेरे दोस्तों से, फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों से, परिवार वालों से बहुत शुभकामनाएं दी हैं तो मैं उनको शुक्रिया कहना चाहूंगी। आज एक और बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जी शहीद हुए थे। तो उनके लिए मैं कैफी आजमी की कुछ पंक्ति कहना चाहूंगी।'
'सांस थमती गई, नब्ज जमते गए। बढ़ते कदमों को हमने ना रुकने दिए। हुस्न और ईश्क दोनों को रिश्वा करें। वो जवानी जो खून में नहाती रही। मरते-मरते रहा बागपन साथियों। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो। कर चले हम फिदा, जान ओ तन साथियो। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।'