जयललिता के बाद पर्दे पर इंदिरा गांधी बनेंगी कंगना रनौट, किरदार को लेकर कही यह बात

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (14:36 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह तमिलनाड़ु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं अब खबर आ रही है कि कंगना एक बार फिर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में काम करने जा रही हैं।

 
खबरों के अनुसार कंगना रनौट इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना ने फिल्म के बायोपिक न होने की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि कई नामी-गिरामी सितारे इस आगामी परियोजना का हिस्सा होंगे।
 
कंगना रनौट ने एक बयान जारी कर कहा, हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है। इस पॉलिटिकल ड्रामा से मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी।
 
उन्होंने आगे बताया, कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
 
कंगना ने यह भी कहा कि फिल्म एक किताब पर आधारित है, हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया। कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी