कंगना रनौट ने मंडी लोकसभा सीट से जीता चुनाव, बॉलीवुड से मिलने लगी बधाई

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 4 जून 2024 (18:17 IST)
Kangana Ranaut won the election: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। एक्ट्रेस भाजपा के टिकट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों के अंतर से हराया है। 
 
कंगना रनौत को 537022 और विक्रमादित्य सिंह को 462267 वोट मिले। चुनाव जीतने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सभी मंडीवासियों का धन्यवाद अदा किया। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।
 
वहीं लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना को बॉलीवुड से बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अनुपम खेर ने लिखा, 'प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो। तुम रॉकस्टार हो। तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है। तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं। तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है। 
 
बता दें कि कंगना रनौट हिमाचल प्रदेश की ही रहने वाी हैं। उनका जन्म 23 मार्च 1987 को अमरदीप और आशा रनौट के घर पर हुआ था। कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी