रंगोली लिखती है- कंगना का फर्स्ट प्रोडक्शन 'राम मंदिर' के टॉपिक पर है, भक्ति की भावना को सेलिब्रेट कर रहे है, जल्द ही कास्टिंग शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, कंगना अपने फर्स्ट प्रोडक्शन के लिए बिलकुल तैयार है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल 'अपराजिता अयोध्या' होगा, इसमें राम मंदिर कोर्ट केस के बारे में बताया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी और इसका लेखन मशहूर राइटर-डायरेक्टर केवी विजयेंद्र प्रसाद कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार इस मुद्दे पर फिल्म बनाने के पीछे अपनी मंशा को जाहिर करते हुए कंगना ने कहा, राम मंदिर विवाद एक ऐसी आग है जो 100 साल से भी ज्यादा समय से लोगों के सीने में भभक रही है। 80 के दशक में जन्म लेने वाली मैंने अपना बचपन अयोध्या के नाम को नकारात्मक रूप से सुनते हुए गुजार दिया है।