कंगना रनौट के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी राम मंदिर मुद्दे पर बेस्ड, यह होगा नाम

सोमवार, 25 नवंबर 2019 (10:58 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं कंगना ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे जल्द ही अपना प्रोडक्शन हांउस शुरू करने वाली है। अब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली पहली फिल्म की घोषणा कर दी है।

 
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस का नाम 'रानी ऑफ झॉसी' बताया। 
 

रंगोली लिखती है- कंगना का फर्स्ट प्रोडक्शन 'राम मंदिर' के टॉपिक पर है, भक्ति की भावना को सेलिब्रेट कर रहे है, जल्द ही कास्टिंग शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, कंगना अपने फर्स्ट प्रोडक्शन के लिए बिलकुल तैयार है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल 'अपराजिता अयोध्या' होगा, इसमें राम मंदिर कोर्ट केस के बारे में बताया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी और इसका लेखन मशहूर राइटर-डायरेक्टर केवी विजयेंद्र प्रसाद कर रहे हैं।
 
ALSO READ: जयललिता बायोपिक 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक और टीजर हुआ रिलीज, कुछ यूं नजर आईं कंगना रनौट
 
खबरों के अनुसार इस मुद्दे पर फिल्म बनाने के पीछे अपनी मंशा को जाहिर करते हुए कंगना ने कहा, राम मंदिर विवाद एक ऐसी आग है जो 100 साल से भी ज्यादा समय से लोगों के सीने में भभक रही है। 80 के दशक में जन्म लेने वाली मैंने अपना बचपन अयोध्या के नाम को नकारात्मक रूप से सुनते हुए गुजार दिया है।
 
क्योंकि जमीन के जिस टुकड़े पर राजा राम जन्में थे वो त्याग और बलिदान का प्रतीक था। लेकिन ये सिर्फ एक जमीन विवाद बनकर रह गया था। इस केस ने भारत की राजनीति की रूप-रेखा ही बदल दी। इसे लेकर आए फैसले ने सालों से चले आ रहे विवाद को अंत करते हुए भारत की धर्म निरपेक्षता को बढ़ाया है।
 
कंगना ने बताया कि अपराजिता अयोध्या में अलग बात ये है कि ये एक शख्स के नॉन-बिलिवर से बिलिवर बनने तक की जर्नी है। इसमें उनके सफर की पर्सनल झलक भी है। इसलिए उन्होंने इस टॉपिक को चुनने का फैसला किया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी