मनीष गुप्ता नाम के कपिल के फैन ने ट्वीट किया, नमस्ते कपिल शर्मा सर। मैं मनीष गुप्ता, मैंने स्केच बनाया था आपका, अक्षय कुमार सर, मानुषी छिल्लर का। आपकी पूरी टीम मेंबर के लिए। आज मैं आपके शो में आया था देने के लिए पर उन्होंने मुझे परमिशन नहीं दी। लखनऊ से आया था मैं इतनी दूर से।
जब यह ट्वीट कपिल ने देखा तो उन्होंने अपने फैन से माफी मांगी। कपिल ने ट्वीट किया, 'इस सुंदर स्केच के लिए धन्यवाद मनीष, असुविधा के लिए खेद है, स्टूडियो पूरा भरा होने की वजह से आपको अंदर आने की अनुमति नहीं मिल सकी, फिर कभी मिलते हैं। ढेर सारा प्यार।'