कपिल शर्मा बुरे दौर से गुजर रहे हैं और इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। सफलता को वे ठीक से पचा नहीं पाए। शराब के नशे में झगड़े किए। शूटिंग करने के लिए जो अनुशासन चाहिए वो कपिल से गायब हो गया। लिहाजा उनके शो बंद हो गए और लोकप्रियता में भारी गिरावट आ गई। कपिल ने सार्वजनिक स्थानों पर जाना छोड़ दिया है। सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है।