परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज में दिखता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू पांच स्टूल ला रही हैं। इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में प्रयोग किया। फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश और ललीत ने दुकान बंद करने के बाद रस्सी और तार लेकर भूतल से पहली मंजिल स्थित घर गए थे।
बेटा करता था पिता से बातचीत : खबरों के मुताबिक ललित 2011 से अपने मृत पिता से सपने में बातचीत करता था, जिसे वो रजिस्टर में लिखता था। ललित अपने पूरे परिवार के साथ रोजाना दिन में तीन बार घर में ही एक विशेष पूजा करता था। यह पूजा सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और फिर रात 10 बजे होती थी। लंबे अरसे से घर में यह पूजा हो रही थी। पूरा परिवार ललित का अनुसरण करता था।
रजिस्टर में है हर कार्यकलाप की इंट्री : दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि एक डायरी मिली है, जिसके अनुसार ही लोगों ने आत्महत्या की है। इस डायरी में कई बातें लिखी है, जिसके अनुसार परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया। छोटे बेटे ललित ने ही परिवार को कई काम के बारे में बताया था, जिसके मुताबिक उनके परिवार के काम भी हुए थे।