अक्षय कुमार उड़ाएंगे कपिल शर्मा की नींद, ट्वीट कर कॉमेडी किंग ने बताई यह बात
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (14:16 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने स्ट्रिक्ट शेड्यूल और समय की पाबंदी को लेकर जाने जाते हैं। वह अक्सर अपनी शूटिंग पर भी काफी सुबह-सुबह पहुंच जाते हैं और इसके चलते उनके को-स्टार अक्सर शिकायत करते हैं। अब अक्षय की चपेट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी आ गए हैं।
कपिल शर्मा को सुबह जल्दी उठना बिल्कुल भी पसंद नहीं। अपनी इस आदत के बारे में कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी बता चुके हैं। कपिल शर्मा लेट नाइट शूटिंग और देर रात तक जगने वाले इंसान हैं। उनके शो के अधिकांश एपिसोड में अक्सर रात में ही शूट किए जाते हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार के साथ शूटिंग करने के लिए अपने सुबह उठने की बात बताई है। कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जल्दी उठने से मन खुश रहता है और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार। शूटिंग विद बॉस अक्षय कुमार, लव यू पाजी।'
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं। हाउसफुल 4 की टीम के साथ मॉर्निंग में शूटिंग रखी गई है। अक्षय चाहते थे कि शूट जल्दी खत्म हो जाए।
खबरों के अनुसार अक्षय ने वादा किया है कि वे सुबह 6 बजे सेट पर आ जाएंगे। 2 एपिसोड के लिए शूट टाइम सुबह 6.30 बजे रखा गया। वहीं अक्षय कुमार के चक्कर में शो की शूटिंग की तैयारी सुबह 4 बजे से होने वाली है।
शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपने मेल को-स्टार बॉबी देओल और रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगे। जबकि फिल्म की एक्ट्रेसेस कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े दूसरे एपिसोड में नजर आएंगी।
खबरों की माने तो कपिल की टीम हाउसफुल 4 के एपिसोड्स को धमाकेदार बनाने की जोरदार तैयारी कर रही है। हाउसफुल 4 में अक्षय बाल्ड लुक में भी नजर आ रहे हैं। इसलिए कीकू शारदा भी बाल्ड लुक में दिखेंगे। वहीं कृष्णा अभिषेक सपना का रोल ही निभाएंगे। कृष्णा अक्षय कुमार को स्पेशल ट्रिब्यूट भी देंगे।