करण ने लिखा काजोल के लिए माफीनामा, कहा हम अब भी करीबी दोस्त

करण जौहर, काजोल और शाहरुख की दोस्ती जगजाहिर है। अभी पिछ्ले कुछ दिनों की ही खबर है कि काजोल और करण की लड़ाई हो गई थी लेकिन अब सब कुछ ठीक है। इसी के चलते शाहरुख के आने वाले शो 'टेड टॉक्स' पर मेहमान बनकर आए करण ने काजोल से माफी भी मांगी है। 
 
टेड टॉक्स के इस एपिसोड की थीम 'चेंजिंग रिलेशनशिप' थी, जिसमें मेहमान को बोलकर या लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर करना था। इस मौके का फायदा उठाते हुए करण ने काजोल के नाम चिट्ठी लिख दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि काजोल अब भी उनकी करीबी दोस्त हैं और वे 25 साल की अपनी इस दोस्ती को बेहद खास मानते हैं। उन्होंने इस चिट्ठी के जरिए अपनी बायोग्राफी में काजोल के लिए लिखे कड़े शब्दों को भी काटने की कोशिश की है। 
 
करण ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि काजोल के साथ अब मेरा कोई रिश्ता नहीं रहा। हमारे बीच दरार आ चुकी है। कुछ ऐसा हुआ, जिससे मुझे बहुत गहरी निराशा हुई। हालांकि उसका खुलासा मैं नहीं करना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि ये हम दोनों के लिए ठीक नहीं होगा। 25 सालों के बाद अब काजोल और मैं बात तक नहीं करते। 
  
पिछले ही दिनों काजोल ने करण को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था और दोनों दोस्त फिर साथ हुए थे। इसके बाद काजोल ने भी करण के बच्चों की पहली तस्वीर को लाइक कर के सच्ची दोस्ती की मिसाल दी है। अब जब सब कुछ ठीक ही है तो दर्शकों को काम के वक़्त इन तीनों को फिर से साथ देखने का इंतज़ार रहेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी