शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में जुहु में अपने इंटीरियर डिजाइन स्टोर को लॉन्च किया है जिसके लिए इंडस्ट्री की कई सेलिब्रिटी मौके पर पहुंचीं। इसके फोटो भी गौरी खान ने इंटरनेट पर शेयर किए जिसमें मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, करिश्मा कपूर सभी मस्ती के मूड में दिख रही हैं लेकिन इन तस्वीरों में कही भी करीना कपूर खान नजर नहीं आईं।
इस बात को लेकर बी-टाउन में हलचल तो मची हुई है और इसी के चलते यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीना कपूर खान, शाहरुख की वजह से लॉन्च पर नहीं गईं। ऐसा इसलिए सोचा जा रहा है, क्योंकि शाहरुख के साथ फिल्म 'रा-वन' की शूटिंग के दौरान करीना अपने प्यार सैफ अली खान की फिल्म 'एजेंट विनोद' में भी काम कर रही थीं। अब जाहिर-सी बात है उस वक्त उन्होंने 'एजेंट विनोद' को ज्यादा तवज्जो दी थी। इस बात से नाराज होकर शाहरुख ने कह दिया था कि अब वे करीना के साथ फिल्में नहीं करेंगे।