करण ने लिखा, 'ऐसा बहुत कम होता है जब अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी होती है और यह ऐसा ही अवसर है...पद्मश्री। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक सम्मान प्राप्त करना गर्व की बात है।'
करण ने आगे लिखा, 'अभी बहुत सारी भावनाओं से अभिभूत हूं। मेरे सपने को हर रोज जीने, बनाने और मनोरंजन करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मुझे पता है कि मेरे पिता गर्व करेंगे और काश वह इस पल को वो मेरे साथ साझा करने के लिए यहां होते।'
करण जौहर के साथ ही सिनेमा की दुनिया से जुड़े कंगना रनौट, एकता कपूर, अदनान सामी, सुरेश वाडकर और सरिता जोशी को भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।