बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का नया लुक, फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित
सोमवार, 27 जनवरी 2020 (12:20 IST)
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी। इसी बीच आमिर खान ने भी घोषणा कर दी कि उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी। दो बड़े सितारों की फिल्मों की संभावित टक्कर से हलचल मच गई।
इस टक्कर को आमिर खान ने बड़े प्यार से टाल दिया। आमिर ने अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला से निवेदन किया कि वे बच्चन पांडे को आगे-पीछे कर लें। आमिर की बात मान ली गई।
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' अब 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार का नया लुक भी है जो कि जबरदस्त है। अक्षय के फैंस को यह काफी पसंद भी आ रहा है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर नई रिलीज डेट घोषित की है और साथ में उन्होंने आमिर के लिए लिखा है कि यहां हम सभी दोस्त हैं।