एक चैट शो के दौरान, करण ने अपने पिता वाले इमोशन जाहिर किए। उन्होंने पिता बनने के बाद के अनुभव साझा करते हुए यह भी बताया कि 40 के बाद उन्हें पिता बनने की कितनी अधिक जरूरत महसूस हुई। उन्होंने बताया कि पिता बनने के लिए उन्होंने थेरेपी और साइकोलॉजी बातचीत भी ज्वाइन किए ताकि बिना मां के बच्चों को पाला जा सके।