इस शो आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी नजर आएंगी। ये दोनों मिलकर इस शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक ये शो ‘पानी फांउडेशन’ की मुहिम से आधारित होगा। इस शो के जरिए आमिर खान बताएंगे कि कैसे महाराष्ट्र के कुछ इलाके साफ पानी के लिए तरस रहे है। साथ ही उन्हें कैसे साफ पानी मुहैया हो सकती है इस विषय पर चर्चा करते दिखाई देंगे।