वहीं, करण जौहर और डायरेक्टर शकुन बत्रा भी रजनीश ओशो की जिंदगी पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। खबरें है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट मां आनंद शीला के किरदार में और आमिर खान रजनीश ओशो के रोल में नजर आएंगे।
रजनीश ओशो की शिष्या कही जाने वाली मां शीला, भारत में जन्मी एक अमेरिकन नागरिक हैं। मां शीला के पास अमेरिका में ओरेगॉन के वास्को काउंटी में रजनीशपुरम आश्रम को संभालने का जिम्मा था। 1985 में मां शीला पर मर्डर का आरोप लगा था। इसके अलावा 1984 में घटित हुए बायोटेरर अटैक में उनके शामिल होने के आरोप थे।