हाल ही में प्रियंका ने डायना के लिए एक नया घर खरीदा हैं जिसकी किमत जानकर आप चौक जाएंगे। प्रियंका ने डायना के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर में प्रियंका डॉगी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में प्रियंका का डॉगी एक बैग के अंदर बैठा हुआ नजर आ रहा है। कहा जा रहा है इस ट्रेवल होम बॉक्स की कीमत करीब 2 लाख रुपए है।
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने डॉगी के लिए जैकेट लेकर आई थीं जिसकी कीमत भी चर्चा का विषय रहा। प्रियंका, डायना को ठंड से बचाने के लिए मॉनक्लिर हुडी जैकेट लेकर आई थीं। इस जैकेट की कीमत 36 हजार रुपए बताई गई थी।