बॉलीवुड के बेहतरीन कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लोगों की पसंद में से एक हैं। यह कपल आज यानी 30 अप्रैल को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है। जी हां, सबके फेवरेट इस कपल को साथ में पूरे दो साल हो गए है और दोनों अपनी एनिवर्सरी सेलीब्रेट कर रहे हैं।
इस मौके पर दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक-दूसरे के लिए मैसेज डेडिकेट किए हैं। बिपाशा ने अपनी शादी के कई अनदेखे पिक्चर्स शेयर किए। इसमें दोनों बहुत खूबसुरत लग रहे हैं। कुछ पिक्चर्स में बिपाशा और करण फेरे ले रहे हैं तो कुछ में बिपाशा अपने परिवार के साथ शादी के रिवाज़ पूरे कर रही हैं।
बिपाशा ने इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा 30 अप्रैल - हमारी शादी का दिन.. लगता है कल का ही दिन है लेकिन इसे दो खूबसूरत वर्ष हो चुके हैं.. करण तुम्हें पाने से मैंने समझा कि असली प्यार क्या होता है.. थैंक य़ू माई लव.. हैप्पी मंकीवर्सरी.. आई लव यू.. मैं वादा करती हूं अगले वर्ष मैं 28 अप्रैल से सेलिब्रेट कर सभी को कफ्युज़ नहीं करुंगी।
समय बीतने के बाद, हर सुबह मैं तुम्हारे साथ उठने लगा (जो हर सुबह होता है) वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन बनना शुरू हो गया। मुझे लगता है कि मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि मेरे जीवन का हर दिन हमेशा के लिए सबसे अच्छा दिन होने वाला है और यह सब तुम्हारी वजह से ही है। मुझसे शादी करने के लिए थैंक यू और मुझे यह बताने के लिए कि मेरी लाइफ का हर दिन कैसे मेरा बेस्ट डे हो सकता है। मंकीवर्सरी।