शाहिद कपूर की शादी में जाएंगी करीना

बुधवार, 17 जून 2015 (14:26 IST)
करीना कपूर और शाहिद कपूर को अलग हुए भले ही काफी वक्त हो गया हो, मगर लगता है दोनों के बीच सबकुछ ठीक- ठाक है। यह बात तब सामने आयी जब करीना ने शाहिद की शादी में जाने के बारे में 'हां' कह दिया। शाहिद की शादी की बात सुनकर करीना काफी खुश भी नजर आयीं।
 
करीना ने कहा कि मुझे पता चला है शाहिद शादी कर रहे हैं। उन्होंने खुद मुझे यह जानकारी दी। मुझे इस बात की खुशी है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शाहिद को शादी से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं कौन होती हूं किसी को सुझाव देने वाली। 34 वर्षीय शाहिद जल्द ही दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी करने जा रहे हैं।

 
लगभग तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने वाले शाहिद और करीना 2007 में अलग हुए। हाल ही में दोनों फिर एक बार फिल्म 'उड़ता पंजाब' में साथ नजर आने वाले हैं। करीना ने यह जताने की पूरी कोशिश की कि उनके और शाहिद के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है।
 
अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि हम दोनों तभी साथ फिल्म करते जब स्क्रीप्ट अच्छी होती। हमें ऐसी कोई स्क्रीप्ट मिली ही नहीं। 'उड़ता पंजाब' एक ड्रामा फिल्म है जिसमें मैं एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हूं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें