करीना कपूर और शाहिद कपूर को अलग हुए भले ही काफी वक्त हो गया हो, मगर लगता है दोनों के बीच सबकुछ ठीक- ठाक है। यह बात तब सामने आयी जब करीना ने शाहिद की शादी में जाने के बारे में 'हां' कह दिया। शाहिद की शादी की बात सुनकर करीना काफी खुश भी नजर आयीं।
करीना ने कहा कि मुझे पता चला है शाहिद शादी कर रहे हैं। उन्होंने खुद मुझे यह जानकारी दी। मुझे इस बात की खुशी है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शाहिद को शादी से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं कौन होती हूं किसी को सुझाव देने वाली। 34 वर्षीय शाहिद जल्द ही दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी करने जा रहे हैं।