करीना कपूर खान अपने हालिया रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' की कामयाबी का आनंद ले रही हैं। हाल ही में करीना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करीना ने नीले रंग का एक रॉम्पर पहना हुआ है और बिस्तर पर बेहद दिलकश अंदाज में खड़ी हैं। इस तस्वीर को देख कई फैंस को K3G की Poo याद आ गई, लेकिन कई फैंस ने कुछ ऐसा देख लिया कि एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, एक करीना कपूर खान ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। इस तस्वीर में बेबो के लेग्स को इतना ज्यादा फोटोशॉप किया गया है कि उनके घुटने ही गायब हो गए हैं। यहां तक कि उनकी पिंडलियां तक नजर नहीं आ रही हैं। जबकि पीछे परछाई में करीना की पिंडलियां साफ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
तस्वीर को देख किसी ने लिखा, 'आपके घुटने कहां गए?'
एक यूजर ने उनके लेग्स को बार्बी डॉल के लेग्स जैसा बताया- मतलब प्लास्टिक का। साथ ही ये भी लिखा कि परछाई झूठ नहीं बोलती।
वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'आप परछाई को एडिट करना भूल गए।'
एक और यूजर ने लिखा, 'एक एडिटेड फोटो। वो जैसे है, वैसी ही बहुत खूबसूरत है। मैं उनकी असली पिंडलियां परछाई में देख सकती हूं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'परछाई में सब दिख रहा है।'
बता दें कि कुछ ऐसा ही 2016 में प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर को लेकर भी हुआ था।