24 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से सभी का दिल जीता है। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया जिसे देखकर कोई भी उनका कायल हो जाए। समर के इस सीज़न में जहां हर कोई बीच पर सूरज की किरणों के बीच अपनी गर्मियां बिता रहा है, वहीं करिश्मा भी समर को ऐसे ही एंजॉय कर रही हैं। अपनी टोंड बॉडी पर ब्लैक बिकिनी पहने करिश्मा का हॉट अवतार इस फोटोशूट में नज़र आ रहा है।
करिश्मा कभी अपनी बॉडी के बारे में बात करने से शरमाती नहीं। एक इंटरव्यूू में उन्होंने लोगों को डाइट के बारे में बताते हुए कहा था कि हर किसी को सही प्रकार का भोजन करना चाहिए और रेगुलर जिम जाना चाहिए। अगर आप जिम नहीं जा पा रहे तो योग सबसे अच्छा विकल्प है। मैं पूरे दिन खा सकती हूं। मैं फूडी हूं। लेकिन मैं जिस प्रोफेशन में हूं यहां मुझे अपनी बॉडी पर कंट्रोल रखना होता है।