खूबसूरती के मामले में मिथुन की बेटी दिशानी ने जाह्नवी और सारा को पछाड़ा

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती से ज्यादा चर्चा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की होती है। 
 
जाह्नवी जहां 'धड़क' कर रही हैं वहीं सारा के पास 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' जैसी फिल्में हैं। दूसरी ओर दिशानी अभिनय की दुनिया से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वे जैसे फोटो पोस्ट करती हैं उसे देख लगता है कि वे आने वाले दिनों में अपना फिल्मी सफर शुरू करेंगी। 
 
कहा जाता है कि दिशानी यूएस में अभिनय की क्लासेस ले रही हैं और जल्दी ही उनको लेकर फिल्म भी बनेगी। 
 
हाल ही में वेबदुनिया में एक सवाल पूछा गया कि दिशानी, जाह्नवी और सारा में से सबसे खूबसूरत कौन है? 
आश्चर्य की बात है कि दिशानी चक्रवर्ती को सबसे ज्यादा वोट मिले। आधे से ज्यादा यानी कि 54.55 प्रतिशत वोट पाकर वे पहले नंबर पर रही। सारा और जाह्नवी को उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया। 
 
दूसरा नंबर जाह्नवी कपूर को मिला। उन्हें 27.27 प्रतिशत वोट मिले। सारा अली खान 18.18 प्रतिशत वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही। दिशानी की खूबसूरती से लोग प्रभावित हैं तो उन्हें जल्दी से जल्दी फिल्मों में आना चाहिए। पेश है जाह्नवी के कुछ खूबसूरत फोटो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी