एक न्यूज़पेपर के मुताबिक, करण जौहर ने पूछा कि क्या सोनम अपने पहले को-स्टार रणबीर कपूर को कभी डेट करेंगी। इससे पहले कि सोनम इसका जवाब दे पातीं, करीना ने बीच में कहा कि उनकी बहन करिश्मा कपूर चाहती हैं सोनम कपूर को अपनी भाभी के रूप में देखना।
वहीं सोनम ने कहा, "रणबीर और मैं अच्छे दोस्त बन सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता वह रणबीर को खुश रख पाएंगी। 2007 में सांवरिया की रिलीज के दौरान रणबीर और सोनम के साथ होने की खबरें चर्चा में रही थीं।