2022 में डायरेक्टर पी.एस. मिथरन ने एक्शन थ्रिलर 'सरदार' के साथ अपनी स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी, जिसमें साउथ स्टार कार्थी लीड रोल में थे। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये 2022 की सबसे बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर्स में से एक बन गई।
अब डायरेक्टर इस स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए 'सरदार 2' के प्रोलॉग के साथ वापस लौटे हैं। सरदार 2 का ये प्रोलॉग एक अलग ही दुनिया में ले जाता है, जहां एक्शन और थ्रिल का लेवल पहले से कहीं ज्यादा है।
पी.एस. मिथरन की धमाकेदार स्पाई यूनिवर्स की 'सरदार 2' का हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर प्रोलॉग आखिरकार रिलीज़ हो गया है। सरदार की जबरदस्त कामयाबी के बाद मिथरन एक और बड़े विज़न के साथ लौटे हैं। इसमें कार्थी की दमदार मौजूदगी, रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक, और एक खतरनाक विलन मिलकर इसे एक जबरदस्त एक्शन ट्रीट बनाते हैं।
इस बार कहानी इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच गई है, जिससे फिल्म का स्केल और भी ज्यादा बड़ा और ग्रैंड लग रहा है। कार्थी पहले से भी ज्यादा पावर और ड्रामा के साथ लौटे हैं और उनका स्वैग देखकर फैंस एक बार फिर दीवाने होने वाले हैं।
इरुंबु थिराई से डेब्यू करने वाले डायरेक्टर पी.एस. मिथरन ने भले ही अब तक कुछ ही फिल्में बनाई हों, लेकिन हर एक ने अपनी अलग और दमदार कहानी से गहरी छाप छोड़ी है। 2018 में रिलीज़ हुई उनकी पहली फिल्म इरुंबु थिराई उस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी थी।
फिर 2019 में मिथरन ने सुपरहीरो एक्शन थ्रिलर हीरो बनाई। इसके बाद 2022 में आई 'सरदार', जिससे उन्होंने अपने दमदार स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की। अब मिथरन सरदार 2 के साथ फिर लौट रहे हैं और इस बार वो कुछ नया और रिकॉर्ड तोड़ने वाला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्रिंस पिक्चर्स और आइवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही सरदार 2 का निर्देशन कर रहे हैं पी.एस. मिथरन। इस फिल्म में कार्थी, एसजे सूर्या, मालविका मोहनन, आशीका रंगनाथ, योगी बाबू, रजिषा विजयन जैसे कई दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को एस. लक्ष्मण कुमार और ईशान सक्सेना ने प्रोड्यूस किया है, जबकि ए. वेंकटेश इसके को-प्रोड्यूसर हैं। सरदार 2 को तमिल के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।