मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति डिमरी इस रोमांटिक फिल्म में काम करने को लेकर एक्साइटेड थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। आशिकी 3 टाइटल रिलेटेड विवाद से गुजर रही है। इसलिए, इसे अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
वहीं कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। भले ही 'आशिकी 3' पोस्टपोन हो गई है, लेकिन निर्देशक अनुराग बसु एक रोमांटिक मूवी की तैयारी में हैं, जिसमें वो कार्तिक आर्यन को कास्ट करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 या फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होगी।