कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'लव आजकल' भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। तभी तो निर्माता-निर्देशक उन पर ज्यादा पैसे लगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा खबरों की मानें तो कार्तिक ने निर्देशक राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' की महज 10 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपए लिए हैं।
इसी के साथ कार्तिक ने अपने समकालीन अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। कार्तिक अपनी पीढ़ी के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं। खबरों के मुताबिक 'धमाका' के 10 दिन के काम के लिए कार्तिक ने 20 करोड़ रुपए वसूले हैं। कहा जा रहा है कि इरोस नाउ ने कार्तिक को 90 करोड़ रुपए में तीन फिल्मों की पेशकश की थी, पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि कार्तिक पैसों के लिए फिल्म नहीं करना चाहते।
कार्तिक को 2011 में आई उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए केवल 1.25 लाख रुपए मिले थे। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक ने एक लंबी छलांग लगाई है। 'धमाका' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राम माधवानी ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।
इसमें कार्तिक एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिली थी। इस फिल्म की खास बात यह है कि 10 दिन में ही इसकी शूटिंग पूरी हो गई। फिल्म में कार्तिक, अर्जुन पाठक नाम के एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं।