शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, ये सितारे हो सकते हैं शामिल

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (15:15 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

 
अब विक्की और कैटरीना मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विक्की-कैटरीना की तरफ से मेहमानों को इस रिसेप्शन पार्टी का निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इनकी रिसेप्शन पार्टी का इनविटेशन कार्ड भी वायरल हो रहा है।
 
बताया जा रहा है कि रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौट, मेघना गुलजार, आलिया भट्ट, अक्षय कुमारल अजय देवगन, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन समेत कई और सितारें विककैट के रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं। यह भी खबर आ रही है कि कैटरीना के खास दोस्त और एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान रिसेप्शन में नहीं आएंगे।
 
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने एक भव्य मंडप में सात फेरे लिए थे। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद था। दोनों की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। शादी में शामिल मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि शादी के बाद कैटरीना और विक्की लगातार अपनी वेडिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी