सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होते ही हरकत में आई बीएमसी, करीना कपूर का घर सील कर चिपकाया नोटिस

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (13:54 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर टूट पड़ा है। हाल में करीना कपूर और अमृता अरोरा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद महीप कपूर और सीमा खान भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।

 
फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना बम फूटने के बाद बीएमसी की टीम एक्टिव हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी सेलेब्स करण जौहर के घर हुई पार्टी में कोरोना की चपेट में आए हैं। ऐसे में करण जौहर कोरोना महामारी के दौर में पार्टी आयोजित करने के कारण सवालों के घेरे में हैं।
 
बीएमसी की टीम ने करीना कपूर और अमृता अरोरा दोनों के बिल्डिंगों में कोविड टेस्टिंग कैंप लगाने का फैसला किया है। बीएमसी की टीम करीना और अमृता के बिल्डिंग कंपाउंड और दूसरी जगहों को सैनिटाइज भी करेगी। खबरें आ रही है कि फिल्ममेकर करण जौहर के घर को भी सैनिटाइज किया जाएगा। 
 
बीएमसी ने करीना कपूर के घरको सील भी कर दिया है। एक्ट्रेस के घर में बाहर नोटिस चिपकाया गया है कि इस एरिया में एक इंसान को कोरोना हुआ है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरबंध लगाए गए है। अगर कोई इन नियमों को तोड़ने की कोशिश करता है तो लीगल एक्शन लिया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार करण जौहर भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं करीना कपूर, अमृता अरोरा, महीप कपूर और सीमा खान होम आइसोलेशन में हैं। 
 
बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बना हुआ है। महाराष्ट्र में इस वैरिएंट से देश में सबसे ज्यादा 17 लोग संक्रमित हुए हैं। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में धारा 144 भी लगी हुई है, ऐसे में इन सेलेब्स की पार्टी कई सवाल खड़े कर रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी